हार से आहत आरसीबी का सामना अब आत्मविश्वास से ओतप्रोत सनराइजर्स से खेल October 30, 2020October 30, 2020Asia News ServiceSpread the loveशारजाह, 30 अक्टूबर (ए) लगातार दो हार से आहत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में जीत दर्ज करके प्लेऑफ में जगह सुरक्षित करने की कोशिश करेगा।