अग्निपथ योजना युवाओं के साथ धोखा: जयंत चौधरी उत्तर प्रदेश बुलंदशहर July 6, 2022July 6, 2022Asia News ServiceSpread the loveबुलंदशहर (उप्र), छह जुलाई (ए) राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रमुख चौधरी जयंत सिंह ने अग्निपथ योजना को युवाओं के साथ धोखा करार देते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों से मिली हार का बदला अब उनके बच्चों से ले रही है।