अदाणी मामला : ‘न्यूजलॉन्ड्री’ और रवीश कुमार की याचिकाओं पर 25 सितंबर को सुनवाई करेगा उच्च न्यायालय

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 22 सितंबर (ए) दिल्ली उच्च न्यायालय 25 सितंबर को डिजिटल समाचार मंच ‘न्यूजलॉन्ड्री’ और वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार की उन याचिकाओं पर सुनवाई करेगा, जिनमें केंद्र सरकार के उस कथित निर्देश को चुनौती दी गई है, जिसमें डिजिटल समाचार प्रकाशकों को अदाणी समूह की कंपनियों से संबंधित कई रिपोर्ट और वीडियो हटाने के लिए कहा गया है।

न्यायमूर्ति सचिन दत्ता ने सोमवार को मामले की संक्षिप्त सुनवाई के बाद 25 सितंबर की तारीख तय की।