अन्नाद्रमुक की बैठक में पलानीस्वामी को सर्वेसर्वा चुना गया राष्ट्रीय July 11, 2022July 11, 2022Asia News ServiceSpread the loveचेन्नई,11 जुलाई (ए) तमिलनाडु के मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने सोमवार को इडापड्डी के पलानीस्वामी (ईपीएस) को अपना अंतरिम महासचिव निर्वाचित किया और उन्हें संगठन चलाने के लिए अधिकृत किया गया।