लखनऊ, 29 अगस्त (ए) समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी विपक्ष शासित राज्यों में महिलाओं के प्रति होने वाली घटनाओं पर सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिये आवाज उठाती है, लेकिन अपने शासन वाले राज्यों में ऐसे मामलों पर नैतिकता के सभी दरवाजे बंद करके बैठ जाती है।
