अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व भगवान राम के लिए 2.5 किलोग्राम का धनुष किया जाएगा भेंट उत्तर प्रदेश लखनऊ January 12, 2024January 12, 2024Asia News ServiceSpread the loveलखनऊ: 12 जनवरी (ए) अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला (भगवान राम) की प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को अयोध्या स्थित अमाव राम मंदिर द्वारा 2.5 किलोग्राम का धनुष दिया जाएगा ।