अलीगढ़ में युवक की चाकू मारकर हत्या अलीगढ़ उत्तर प्रदेश March 8, 2021March 8, 2021Asia News ServiceSpread the loveअलीगढ़, आठ मार्च (ए)। यूपी के अलीगढ़ जिले के इगलास इलाके में 26 वर्षीय युवक की दिनदहाड़े चाकू मारकर कथित रूप से हत्या कर दी गई, क्योंकि उसने अपने चचेरे भाई और पड़ोसी के बीच पैसे को लेकर विवाद सुलझाने का प्रयास किया था।