अवैध ‘‘हुक्का बार’’ में पुलिस की छापेमारी में तीन गिरफ्तार उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर January 11, 2023January 11, 2023Asia News ServiceSpread the loveनोएडा, 11 जनवरी (ए) नोएडा पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उसने तंबाकू रोधी नियमों का उल्लंघन कर कथित रूप से अपने परिसर में ‘‘हुक्का बार’’ संचालित करने के आरोप में एक रेस्तरां के दो संचालकों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।.