असम के हैलाकांडी जिले के एक बाजार में भीषण आग, 20 दुकानें जलकर खाक राष्ट्रीय May 12, 2023May 12, 2023Asia News ServiceSpread the loveहैलाकांडी (असम), 12 मई (ए) असम के हैलाकांडी के रतनपुरबाजार इलाके में भीषण आग लगने से कम से कम 20 दुकानें तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठान जलकर खाक हो गये और एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति नष्ट हो गयी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।.