असम में 10 महीने के बच्चे में पाया गया एचएमपीवी संक्रमण राष्ट्रीय January 11, 2025January 11, 2025Asia News ServiceSpread the loveडिब्रूगढ़: 11 जनवरी (ए) असम में 10 महीने के एक बच्चे में ‘ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस’ (एचएमपीवी) संक्रमण का पता चला है, जो इस मौसम में असम में ऐसा पहला मामला है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।