अस्सी लाख के हेरोइन, अवैध असलहे संग तीन तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश गाजीपुर
Spread the love

गाजीपुर,दो सितम्बर (ए)। पुलिस की संयुक्त टीम ने आज शुक्रवार की सुबह, अस्सी लाख रुपए की हेरोइन व अवैध असलहे के साथ तीन तस्करों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक दोहन पी बोत्रे ने अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता में दी। बताया गया कि स्वाट टीम व थाना दिलदार नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम कुसी के पास से दो महिला सहित तीन लोगों को संदिग्ध होने पर रोका। उनकी जामा तलाशी ली गयी तो अभियुक्त मंगला सिंह कुशवाहा पुत्र दीना सिंह कुशवाहा के कब्जे से एक देशी तमन्चा .315 बोर मय जिन्दा कारतूस तथा 367 ग्राम हेरोइन,मनकेसरी देवी के कब्जे से 333 ग्राम हेरोइन व रीता देवी पत्नी सिपाही कुशवाहा निवासीगण ग्राम कुशी थाना दिलदारनगर गाजीपुर के कब्जे से 115 ग्राम नाजायज हेरोइन बरामद हुई। इसके साथ ही साथ उनके कब्जे से पांच पांच ग्राम नमुना माल भी बरामद किया गया। बरामद हेरोइन की अन्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 80 लाख 45 हजार रुपये बतायी गयी है। बरामदगी के आधार पर तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाने पर एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर तीनों को न्यायालय के सुपुर्द किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह थाना दिलदारनगर , उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी स्वाट टीम मय हमराही टीम, उपनिरीक्षक द्वय जितेन्द्र कुमार व सचिन सिंह थाना दिलदारनगर तथा आरक्षी चन्दन सिंह थाना दिलदारनगर शामिल रहे।