आजमगढ़ में बुजुर्ग पुजारी की पीट-पीट कर हत्या आजमगढ़ उत्तर प्रदेश October 18, 2020October 18, 2020Asia News ServiceSpread the loveआजमगढ़ , 18 अक्टूबर (एएनएस )। यूपी के आजमगढ़ जिले में रविवार को कथित रूप से शराब पीने के लिये धन देने से मना करने पर एक मंदिर के बुजुर्ग पुजारी की हत्या कर दी गयी। वारदात से नाराज ग्रामीणों ने आजमगढ़—गोरखपुर राज्यमार्ग पर शव रखकर रास्ता जाम कर दिया।