लखनऊ: 28 जुलाई (ए)।) उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए दावा किया कि आतंकवाद के प्रति उनकी (मोदी) ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के कारण अब कोई भी आतंकी कहीं भी सुरक्षित नहीं है।
मौर्य ने “एक्स” पर एक पोस्ट में कहा “ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने एक बार फिर पाकिस्तान समेत समूची दुनिया को जता दिया है कि जब भारत की सेना गरजती है, तो पाकिस्तान और उसकी खुराक पर पलने वाले आतंकी शिविरों में सन्नाटा पसर जाता है।”