आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को राहत; सजा स्थगित उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर January 24, 2023January 24, 2023Asia News ServiceSpread the loveसुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश), 24 जनवरी (ए) जिले की एक अदालत ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को 2001 में बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन के मामले में मंगलवार को राहत देते हुए उनकी सजा स्थगित कर दी।.