अलीगढ़,04 दिसम्बर एएनएस। यूपी के अलीगढ़ जिले में क्राइम ब्रांच में तैनात एक इंस्पेक्टर ने महिला एसपीओ की मजबूरी का फायदा उठाकर उसके साथ काफी दिनों से रेप करता रहा। इंसपेक्टर की हरकत से आजिज आकर शुक्रवार को पीड़िता ने पुलिस कप्तान से इस बाबत शिकायत की। एसएसपी ने आरोपी को सस्पेंड कर दिया और उसके खिलाफ रेप,एससी-एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
