इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग’ प्रणाली में बदलाव के कारण हादसा हुआ, बचाव कार्य पूरा: वैष्णव राष्ट्रीय June 4, 2023June 4, 2023Asia News ServiceSpread the loveबालासोर (ओडिशा), चार जून (ए) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को हुए भीषण रेल हादसे के कारण का पता चल गया है और इसके लिये जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ली गई है।.