इस चुनाव में भाजपा की कोई नाटकबाजी-जुमलेबाजी काम नहीं आने वाली : मायावती उत्तर प्रदेश श्रावस्ती May 11, 2024May 11, 2024Asia News ServiceSpread the loveश्रावस्ती (उप्र) 11 मई (ए) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शनिवार को दावा किया कि इस बार भाजपा की कोई भी पुरानी नाटकबाजी और जुमलेबाजी काम नहीं आने वाली है।