इस साल 179 पेशेवर कॉलेज हुए बंद : एआईसीटीई राष्ट्रीय July 28, 2020July 28, 2020Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 28 जुलाई (एएनएस ) ।अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के आंकड़ों के अनुसार 2020-21 शैक्षणिक वर्ष में इंजीनियरिंग संस्थानों और बिजनेस स्कूलों सहित करीब 180 पेशेवर कॉलेज बंद हुए हैं। पिछले नौ साल में इतने संस्थान कभी बंद नहीं हुए।