ईडी ने सुशांत सिंह राजपूत के सीए से पूछताछ राष्ट्रीय August 3, 2020August 3, 2020Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, मुंबई, तीन अगस्त (एएनएस ) प्रवर्तन निदेशालय ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) से सोमवार को धनशोधन मामले में पूछताछ की। राजपूत के पिता ने बिहार पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी जिसके आधार पर ईडी ने जांच शुरू की है।