उत्तराखंड में मिले 684 नए कोविड-19 मरीज राष्ट्रीय September 24, 2020September 24, 2020Asia News ServiceSpread the loveदेहरादून, 24 सितंबर (ए) उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को 684 नए मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई जिससे महामारी से पीड़ितों का आंकड़ा बढकर 44,404 हो गया। इसके अलावा 13 और मरीजों की महामारी से मृत्यु हो गयी।