नई दिल्ली-सियोल 24 अगस्त एएनएस। उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग-उन को लेकर एक खबर आ रही है जिसमें कहा जा रहा है कि किम कोमा में चले गए हैं और उनकी बहन किम यो-जोंग राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मामलों को संभालने की तैयारी कर रही हैं। कई मीडिया रिपोर्टर्स ने यह जानकारी दी है।
दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति किम डेई-जुंग के पूर्व सहयोगी चांग सोंग-मिन ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग के कोमा में जाने की बात को लेकर एक पोस्ट किया है। चांग सोंग-मिन के अनुसार, उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन कोमा में हैं। यही नहीं इसी के चलते उनकी बहन किम यो-जोंग को अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ संबंधों को संभालने की अधिकृत रूप से जिम्मेदारी दे दी गई है।