उत्तर प्रदेश में कोरोना के 2094 नए मामले, 30 लोगों की हुई मौत

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 26 नवंबर एएनएस। उत्तर प्रदेश में बीते चौबीस घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 2094 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 30 लोगों की कोविड-19 के कारण मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी एक बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई है। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आकर कुल 30 लोगों की मौत हुई है। इस तरह इस महामारी के कारण मरने वालों की संख्या अब 7674 तक जा पहुंची है।
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में इस वक्त कुल 25 हजार 422 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें से 12 हजार 443 लोग होम आइसोलेशन में हैं। बाकी के मरीज अलग-अलग अस्पतालों में इलाजरत हैं। प्रदेश में अब तक 5 लाख 33 हजार 449 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके है।