उप्र-उत्तराखंड की तरह हिमाचल के मतदाताओं ने भी भाजपा सरकार को दोहराने का मन बनाया : मोदी राष्ट्रीय September 24, 2022September 24, 2022Asia News ServiceSpread the loveशिमला, 24 सितंबर (ए) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार को दोहराने का मन बना लिया है, जैसा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मतदाताओं ने कुछ महीने पहले किया था।.