चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मामला:MMS कांड में अब सेना का जवान गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली,24 सितम्बर (ए)। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी केस में अरूणाचल प्रदेश से आरोपी सेना के जवान को गिरफ्तार किया गया है। जांच में पता चला है कि ये जवान जम्मू का रहने वाला है और इसका नाम संजीव कुमार बताया गया है। इससे पहले पंजाब पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें वीडियो बनाने वाली लड़की भी शामिल है। पंजाब पुलिस के डीजीपी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए बताया कि सेना, असम और अरुणाचल पुलिस के सहयोग से चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मामले में एक अहम सफलता मिली है। पुलिस ने अरुणाचल प्रदेश के सेला पास से आरोपी सेना के जवान संजीव सिंह को गिरफ्तार किया है। मोहाली कोर्ट में पेश करने के लिए सीजेएम बोमडिला से ट्रांजिट रिमांड मिली है। पंजाब पुलिस की एसआईटी ने अश्लील वीडियो बनाने के मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ की है। आरोप है कि हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा ने बाथरूम में अन्य छात्राओं के कई आपत्तिजनक वीडियो बनाए थे. इस मामले में आरोपी छात्रा और हिमाचल प्रदेश के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. कथित तौर पर एक युवक आरोपी छात्रा का बॉयफ्रेंड है.
इससे पहले कहा गया था कि पुलिस को छात्रा के फोन से एक आरोपी साथ व्हाट्सएप पर हुई बातचीत के कुछ कथित स्क्रीनशॉट भी मिले हैं, जिससे संकेत मिलता है कि उसे वीडियो बनाने के लिए ‘ब्लैकमेल’ किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान चौथे संदिग्ध का नाम भी सामने आया है. अब सेना के जवान के तौर पर आरोपी के नाम का खुलासा हुआ है. जो लड़की को ब्लैकमेल करता था।