उप्र में अस्पताल से मृत शिशु का शव लेकर भागा आवारा कुत्ता

उत्तर प्रदेश पीलीभीत
Spread the love

पीलीभीत: 12 सितंबर (ए)) पीलीभीत के जिला मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर से एक आवारा कुत्ता एक मृत शिशु का शव मुंह में दबाकर भाग गया।

इस घटना से अस्पताल में सुरक्षा उपायों की कमी को लेकर लोगों में आक्रोश फैल गया।

महिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि खाग सराय गांव के रहने वाले अजय की पत्नी रेशमा (25) को बृहस्पतिवार को प्रसव पीड़ा के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।उन्होंने बताया कि सर्जरी के दौरान रेशमा ने एक मृत शिशु को जन्म दिया और अस्पताल प्रशासन ने औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव परिवार को सौंप दिया। कुमार ने बताया कि परिवार अस्पताल के बाहर एक पार्क में शव के साथ एक बेंच पर बैठा था कि तभी रात करीब नौ बजे एक आवारा कुत्ता शव मुंह में दबाकर भाग गया।

उन्होंने बताया कि रिश्तेदारों और आसपास खड़े लोगों ने कुत्ते का पीछा किया, जिसके बाद जानवर शव को लगभग 100 मीटर दूर झाड़ियों में फेंक कर भाग गया। कुमार ने बताया कि यह घटना अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण नहीं हुई।

उन्होंने बताया कि शव परिवार को सौंप दिया गया था और वे उसे बाहर पार्क में ले गए।

वहीं स्थानीय लोगों ने दावा किया कि शवों की सुरक्षित देखभाल सुनिश्चित करने के लिए कोई व्यवस्था न होने के कारण आवारा जानवर परिसर में खुलेआम घूमते रहते हैं।

मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य संगीता अनेजा ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।