उम्मीद है खरगे के नेतृत्व में कांग्रेस लगातार मजबूत होगी, सबको मिलकर आगे बढ़ना है: सोनिया गांधी राष्ट्रीय October 26, 2022October 26, 2022Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (ए) कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को बुधवार को शुभकमानाएं देते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में पार्टी को प्रेरणा मिलेगी और वह लगातार मजबूत होगी।.