उ.प्र. में कहीं- कहीं हुई मूसलाधार बारिश

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनउ, 29 जुलाई एएनएस) उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान पूर्वी हिस्से में अधिकांश जगहों तथा पश्चिमी हिस्से में कई जगहों पर पानी बरसा। राज्य में कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश भी हुई ।

मौसम विभाग ने बुधवार को बताया कि सबसे अधिक 18 सेंटीमीटर बारिश एल्गिन ब्रिज (बाराबंकी) में दर्ज की गयी । सिरौली गौसपुर तहसील (बाराबंकी), रायबरेली एवं रामनगर (बाराबंकी) में ग्यारह-ग्यारह सेंटीमीटर, राठ (हमीरपुर) में दस, कतर्नियाघाट (बहराइच), फतेहपुर तहसील (बाराबंकी जिला), बलिया, सिधौली (सीतापुर), बिन्दकी (फतेहपुर) में सात-सात तथा हमीरपुर और कासगंज में पांच-पांच सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी ।

विभाग ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में सबसे अधिक 38 डिग्री सेल्सियस तापमान इटावा में रहा ।

विभाग ने अगले 24 घंटे के बारे में अनुमान जताया है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अधिकांश जगहों पर जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर चमक—गरज के साथ बारिश हो सकती है । कहीं कहीं तेज हवाओं के साथ पानी बरस सकता है ।

मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में 30 जुलाई को कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश होने की उम्मीद है ।