एटा जेल के 36 कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित

उत्तर प्रदेश एटा
Spread the love

एटा (उप्र), 26 जुलाई । एटा जिला कारागार में 36 कैदी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अजय अग्रवाल ने रविवार को बताया कि सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज आगरा से प्राप्त हुई जांच रिपोर्टों के अनुसार जिला कारागार में बंद 36 कैदी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इसकी सूचना जेल प्रशासन को दे दी गई है। संक्रमित कैदियों को जल्द ही अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।

जेलर कुलदीप सिंह भदौरिया ने बताया कि जिले में संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला तथा जेल प्रशासन ने एक अस्थाई जेल की व्यवस्था निधौली रोड स्थित सेंट पॉल्स स्कूल में की है।

भदौरिया ने बताया कि विभिन्न अपराधों में मुलजिमों को सीधे जेल भेजने के स्थान पर पहले अस्थाई जेल में रखकर उनकी जांच कराई जाएगी और यह निश्चित कर लिया जाएगा कि वे संक्रमित तो नहीं है या उनमें संक्रमण के कोई लक्षण तो दिखाई नहीं दे रहे।

उन्होंने बताया कि लक्षण पाए जाने पर उन्हें पृथक-वास में रखा जाएगा या अस्पताल में उनका उपचार कराया जाएगा। उन्हें ठीक होने के बाद ही जेल लाया जाएगा।