एनआईए ने जमात-ए-इस्लामी के सदस्यों के खिलाफ कई स्थानों पर मारे छापे राष्ट्रीय August 8, 2021August 8, 2021Asia News ServiceSpread the loveश्रीनगर, आठ अगस्त (ए) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर में जमात-ए-इस्लामी से जुड़े सदस्यों के खिलाफ रविवार को कई स्थानों पर छापे मारे। करीब दो साल पहले केंद्र ने आतंकवाद रोधी कानूनों के तहत इस धार्मिक समूह पर प्रतिबंध लगाया था।