एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में कई ठिकानों पर की छापेमारी, चार लोग गिरफ्तार राष्ट्रीय October 13, 2021October 13, 2021Asia News ServiceSpread the loveश्रीनगर, 13 अक्टूबर (ए) । राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने केंद्र शासित क्षेत्र जम्मू कश्मीर में 16 जगहों पर छापेमारी के बाद आतंकवादियों के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।