एनसीबी ने शाहरुख खान के चालक का बयान दर्ज किया, मादक पदार्थ मामले में एक और गिरफ्तारी राष्ट्रीय October 10, 2021October 10, 2021Asia News ServiceSpread the loveमुंबई, 10 अक्टूबर (ए) स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई तट के पास क्रूज पोत से मादक पदार्थों की जब्ती के सिलसिले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की गाड़ी के चालक का बयान दर्ज किया है। एनसीबी के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।