ओला, उबर के चालक दिल्ली-एनसीआर में हड़ताल पर राष्ट्रीय September 1, 2020September 1, 2020Asia News ServiceSpread the loveदिल्ली, एक सितम्बर (ए) कैब सेवा देने वाले ओला एवं उबर के चालक कोविड-19 के मद्देनजर कर्ज की किस्त भुगतान पर लगाई गई रोक को बढ़ाए जाने और भाड़े में इजाफा किए जाने की मांग को लेकर दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को हड़ताल पर चले गए।