कनाडा ने त्वरित वीजा कार्यक्रम समाप्त किया, सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं भारतीय अंतरराष्ट्रीय November 9, 2024November 9, 2024Asia News ServiceSpread the loveओटावा: नौ नवंबर (ए) कनाडा ने एक बड़ा नीतिगत फैसला करते हुए अपने लोकप्रिय त्वरित अध्ययन वीजा कार्यक्रम-एसडीएस को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है जिसका भारत सहित कई अंतरराष्ट्रीय छात्रों पर असर पड़ने की आशंका है।