लखनऊ,15 अगस्त (ए) 76वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में निदेशक, नगर निकाय उत्तर प्रदेश श्रीमती नेहा शर्मा जी ने सोमवार को नगरीय प्रशिक्षण एवं शोध केन्द्र व स्थानीय निकाय निदेशालय, उत्तर प्रदेश पर झंडारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद अपने सम्बोधन में श्रीमती नेहा शर्मा ने कहा, “हम अपनी कार्य-संस्कृति, कर्त्तव्य परायणता व ईमानदारी और निष्ठा से देश-हित में राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।” उन्होंने अमृत महोत्सव की निरंतरता बनाए रखने की अपील भी की। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन में कार्यरत निदेशालय स्तर के साथ जिलों में कार्य कर रहे लोगों को भी बधाई दी।