भोपाल: 18 अगस्त (ए) कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई ने शीर्ष लोक सेवकों की भर्ती ‘लेटरल एंट्री’ के माध्यम से करने संबंधी केंद्र के फैसले पर रविवार को नाराजगी जताई और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आरक्षण विरोधी पार्टी करार दिया तथा इस निर्णय को वापस लेने की मांग की।
