कांग्रेस के छह पूर्व विधायकों ने शीर्ष न्यायालय से वापस ली याचिका राष्ट्रीय May 10, 2024May 10, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 10 मई (ए) कांग्रेस के छह पूर्व विधायकों ने उन्हें अयोग्य करार देने के हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में दाखिल अपनी याचिका शुक्रवार को वापस ले ली।