जयपुर, 22 अक्टूबर (ए) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर रविवार को निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पूरे पांच साल उनका ध्यान अपनी ‘कुर्सी’ बचाने में लगा रहा जिससे प्रदेश में अपराध और भ्रष्टाचार में इज़ाफा हुआ।.
भाजपा के प्रदेश मामलों के प्रभारी अरूण सिंह ने रविवार को यहां पार्टी कार्यालय में ‘हाईटेक मीडिया सेंटर’ के शुभारंभ के अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत में सिंह ने कहा, ‘‘कांग्रेस के मुख्यमंत्री अपने पूरे कार्यकाल के दौरान कुर्सी से चिपके रहे और उनका पूरा ध्यान अपनी कुर्सी बचाने पर ही लगा रहा। इसके कारण प्रदेश की जनता की सुध लेने वाला कोई नहीं था। इससे जनता में भारी नाराजगी है।’’उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल में गुटबाजी के कारण आने वाले समय में राजस्थान में कांग्रेस का नाम लेने के लिए कोई कार्यकर्ता भी नहीं बचेगा।
अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक अनिल बलूनी ने आरोप लगाया, “राजस्थान में कांग्रेस के शासन में मुख्यमंत्री की शह पर भ्रष्टाचार चरम पर रहा है। यहां पर हालात यह रहे कि हर दिन औसतन चार से अधिक लोगों को एसीबी ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।”
उन्होंने दावा किया “इसमें कई मामलों में तो कांग्रेस के नेता या उनसे जुड़े हुए लोग गिरफ्तार हुए हैं। अब यहां भ्रष्टाचार के मामलों की जांच ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) कर रही है जिसकी आंच मुख्यमंत्री गहलोत तक आ सकती है। इसके कारण वे आए दिन ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं।”
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान अपराध चरम पर पहुंच गए है और राज्य में महिलाओं के साथ दुष्कर्म और अत्याचार की घटनाओं में भारी बढ़ोतरी हुई है।
उन्होंने कहा, “यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वयं कुर्सी जाने के डर से घिरे रहे जिसका परिणाम यह रहा कि राज्य को पूरे पांच साल तक कोई गृहमंत्री भी नहीं मिल पाया। उनकी इस अकर्मण्यता के कारण अपराधियों के हौंसले बुलन्द हुए और आमजन को डर के साए में जीने को मजबूर होना पड़ा।”