कांस्टेबल परीक्षा के तीसरे दिन 6.78 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए, 14 गिरफ्तार उत्तर प्रदेश लखनऊ August 25, 2024August 25, 2024Asia News ServiceSpread the loveलखनऊ: 25 अगस्त (ए) उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा रविवार को 67 जिलों के 1,174 केंद्रों पर आयोजित की गई जिसमें छह लाख 78 हजार 767 अभ्यर्थी दो पालियों में शामिल हुए।