लखनऊ,21 अगस्त (ए)। यूपी में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर शुक्रवार को सपा और बसपा सदस्यों ने विधान परिषद से बहिर्गमन किया। शून्यकाल के दौरान सपा सदस्यों ने कार्यस्थगन की सूचना के जरिए प्रदेश की कथित खराब कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाया। सपा सदस्य नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिलना आम बात हो गयी है। कानपुर निवासी रोग निदान कर्मी संजीत यादव की फिरौती लेने के बाद हत्या कर दी गयी। उसका शव दो माह बाद भी बरामद नहीं हो सका है। कानपुर के ही बिकरू कांड में पुलिसकर्मियों की हत्या सरकार पर कभी न मिटने वाला दाग है। प्रदेश में बलात्कार और महिला उत्पीड़न की अन्य वारदात को दबाया जा रहा है। पुलिस मुकदमे दर्ज करने से परहेज कर रही है