कार्पोरेशन की महिला अभियंता के परिसर में छापा, छह से सात करोड़ की संपत्ति का खुलासा भोपाल मध्य प्रदेश May 12, 2023May 12, 2023Asia News ServiceSpread the loveभोपाल, 12 मई (ए) लोकायुक्त पुलिस के दस्ते ने मप्र पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन (एमपीपीएचसी) में अनुबंध पर कार्यरत एक सहायक अभियंता के तीन ठिकानों पर छापा मारकर आय के ज्ञात स्त्रोत से अधिक छह से सात से करोड़ रुपये की संपति का पता लगाने का दावा किया है।.