कार-एसयूवी की टक्कर में दो लोगों की मौत, 11 अन्य घायल खरगोन मध्य प्रदेश April 22, 2024April 22, 2024Asia News ServiceSpread the loveखरगोन (मप्र): 22 अप्रैल (ए) मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक कार और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) की टक्कर में 65 वर्षीय एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गई और 11 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।