कार मोटरसाइकिल से टकराकर गड्ढे में पलटी, तीन की मौत उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ June 29, 2024June 29, 2024Asia News ServiceSpread the loveप्रतापगढ़ (उप्र): 29 जून (ए) प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर शनिवार शाम एक तेज रफ्तार कार के मोटरसाइकिल से टकरा कर पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई।