कार से टकराकर स्कूली वाहन पलटने से 10 बच्चे घायल उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगर September 20, 2024September 20, 2024Asia News ServiceSpread the loveमुजफ्फरनगर (उप्र), 20 सितंबर (ए) उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के खराद गांव के पास शुक्रवार को एक स्कूली वाहन, एक कार से टकराने के बाद पलट गया जिससे उसमें सवार 10 बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।