किसान आंदोलन की जीत निश्चित है: हुड्डा

राष्ट्रीय
Spread the love

चंडीगढ़, 25 जनवरी (ए) हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को कहा कि केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर किसानों की जीत निश्चित है।

साथ ही उन्होंने किसानों से मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में होने वाली ट्रैक्टर परेड शांतिपूर्वक निकाले जाने का आह्वान किया।

हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने एक बयान में कहा, ‘ किसान आंदोलन की जीत निश्चित है क्योंकि उनका आंदोलन शांतिपूर्ण एवं अनुशासित है।’

गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर लोगों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि देश की नींव समानता एवं न्याय पर आधारित है और ‘लोकतंत्र में लोगों की इच्छा ही सर्वोपरि है।’

उन्होंने इतने विशाल एवं शांतिपूर्ण आंदोलन के संचालन को लेकर किसान नेताओं की सराहना भी की।

हुड्डा ने कहा, ‘ दो महीने से भी अधिक समय से हजारों किसान दिल्ली की सीमाओं पर तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। लोकतंत्र में, अनुशासन एवं अहिंसा किसी भी आंदोलन के सबसे बड़े हथियार हैं। जिसे किसानों ने बेहद अच्छी तरह से समझा है।’

उन्होंने आंदोलन के दौरान विभिन्न कारणों से जान गंवाने वाले करीब 150 किसानों का हवाला देते हुए सरकार की आलोचना भी की।