पटना,25 दिसम्बर एएनएस।पटना साहिब के सांसद और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां का कल रात निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार सुबह नागेश्वर कॉलोनी बोरिंग रोड स्थित आवास पर अंतिम दर्शन के लिए लाया गया। 26 दिसंबर शनिवार को, दीघा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री के मां के निधन पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया है।
