केजरीवाल की गिरफ्तारी प्रतिशोध की राजनीति, ‘इंडिया’ गठबंधन और एकजुट होगा: कांग्रेस राष्ट्रीय March 22, 2024March 22, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 22 मार्च (ए) कांग्रेस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को ‘प्रतिशोध और उत्पीड़न की राजनीति’ करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि इस तरह के कदम से ‘इंडिया’ गठबंधन और एकजुट होगा क्योंकि यह गठबंधन नहीं, बल्कि ‘जनबंधन’ है।