केजरीवाल ने अलीपुर अग्निकांड के मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की राष्ट्रीय February 16, 2024February 16, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 16 फरवरी (ए) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां अलीपुर की एक पेंट फैक्टरी में आग लगने की घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की शुक्रवार को घोषणा की।