केरल में कोविड-19 के 720 नये मामले, एक की मौत राष्ट्रीय July 21, 2020July 21, 2020Asia News ServiceSpread the loveतिरुवनंतपुरम, 21 जुलाई (एएनएस ) केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 720 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 13,994 पहुंच गई, जबकि राज्य में 1,62,444 लोगों को निगरानी में रखा गया है।