केरल में कोविड-19 के 720 नये मामले, एक की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

तिरुवनंतपुरम, 21 जुलाई (एएनएस ) केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 720 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 13,994 पहुंच गई, जबकि राज्य में 1,62,444 लोगों को निगरानी में रखा गया है।

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कोविड-19 समीक्षा बैठक के बाद मीडिया को बताया कि नए मामलों में से, 528 लोग संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुये हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘कम से कम 34 मामलों के स्रोतों की पहचान की जानी बाकी है, 82 विदेश से आए हैं, 54 अन्य राज्यों से आए हैं, 17 स्वास्थ्य कर्मी हैं, 29 सुरक्षा बल के जवान हैं, चार आईटीबीपी के जवान और पांच अन्य अर्धसैनिक बलों के जवान हैं।’’ उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में आज संक्रमण से एक मौत भी हुई है।’’ मुख्यमंत्री ने तिरुवनंतपुरम जिले के पुल्लुविला की निवासी 72 वर्षीय महिला विक्टोरिया की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया, जिनकी कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु हो गई।

विजयन ने कहा,‘‘वह बुढ़ापे से संबंधित अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थी।’’ उन्होंने यह भी कहा कि मंगलवार को 274 लोग बीमारी से ठीक हुए हैं।

विजयन ने कहा कि तिरुवनंतपुरम में 151 मामले सामने आये हैं, जहां कुल 2,201 मामले हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कम से कम 19,524 नमूनों की जांच की गयी।

विजयन ने कहा, ‘‘राज्य भर के विभिन्न अस्पतालों में कम से कम 8,277 व्यक्ति पृथक वार्डों में हैं और कुल 8,056 लोगों का इलाज चल रहा है।” राज्य सरकार ने कहा कि अब तक 353 क्षेत्रों को हॉटस्पॉट के रूप में वर्गीकृत किया गया है।