कोच्चि में दो ‘वाटर मेट्रो’ नौकाएं टकराईं; सभी यात्री सुरक्षित राष्ट्रीय November 3, 2024November 3, 2024Asia News ServiceSpread the loveकोच्चि (केरल): तीन नवंबर (ए) कोच्चि ‘वाटर मेट्रो’ सेवा के तहत परिचालित की जाने वाली दो नौकाएं रविवार को फोर्ट कोच्चि के निकट एक-दूसरे से टकरा गईं, हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।